Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / बेटी है अनमोल योजना: बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु हिमाचल सरकार ने शुरू की यह योजना, जानिए कैसे करें आवेदन-

बेटी है अनमोल योजना: बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु हिमाचल सरकार ने शुरू की यह योजना, जानिए कैसे करें आवेदन-

हिमाचल प्रदेश की सरकार राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू करती रहती है। इसी तरह से हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेटी है अनमोल योजना की शुरुआत मुख्य रूप से बेटियों को लाभ देने के लिए की है। हिमाचल प्रदेश की यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की सभी योग्यता रखने वाली बेटीयों को उनके सुरक्षित भविष्य और बेहतर विकास हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी बेटी है अनमोल योजना  बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए बेहद कारगर सिद्ध होगी।

बेटी है अनमोल योजना

हिमाचल प्रदेश सरकार की बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों से संबंधित लड़कियों को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा राज्य में बालिका के जन्म के समय और फिर वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में भी सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना राज्य की लड़कियों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करके और शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनायेगी। बेटी है अनमोल योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवार की अधिकतम दो लड़कियाँ ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। इन लड़कियों को उनकी पुस्तकों, ड्रेस आदि के लिए पहली से 12 वीं कक्षा तक 300 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलती है।

इस योजना के तहत 1 से 12 वीं कक्षा में पढ़ रही लड़कियों को सरकार 300 से 1,200 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इसके अलावा स्नातक स्तर या समकक्ष कोर्स कर रही बीपीएल परिवार की लड़कियों को सरकार की तरफ से पढ़ाई के लिए 5,000 रुपए बार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। बीए, बीटेक, कॉमर्स, एमबीबीएस, एलएलबी तथा बीएड की पढ़ाई करने वाली छात्रायें इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

योजना का मुख्य उद्देश्य

बेटी है अनमोल योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। समाज में आज भी बालिकाओं के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण जारी है। उन्हें जिम्मेदारी और बोझ के रूप में देखा जाता है। जिस के चलते बालिकाओं को बहुत से भेदभाव का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार की बेटी है अनमोल योजना एक बहुत ही बेहतरीन पहल के रूप में देखी जा सकती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं का बेहतर भविष्य बनाना और सम्पूर्ण विकास करना है। इस योजना में मिलने वाली शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता उन्हें पढ़ लिखकर आगे बढ़ने का मौका देगी। जिससे वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी और आत्मनिर्भर बनेगीं।

बेटी है अनमोल योजना के लाभ

हिमाचल प्रदेश सरकार की बेटी हैं अनमोल योजना से राज्य की बेटियों को निम्न लाभ प्राप्त होंगे।

  • यह योजना हिमाचल प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की लड़कियों के लिए है, इस योजना का लाभ परिवार की दो लड़कियों मिल सकता है।
  • इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस या बैंक खाते में 1200 रूपये प्रति लड़की के खाते में जमा किए जायेंगे।
  • बेटी हैं अनमोल योजना के तहत छात्रवृत्ति 300 से 1200 रूपये 1वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक लड़कियों को उनकी पुस्तकों और कपड़े आदि के लिए दिए जायेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों और स्नातक स्तर में पढ़ रहीं लड़कियों को 5000 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत बालिका के जन्म के समय 10 हजार रूपए की धनराशि उसके नाम पर बैंक में जमा की जाएगी। जिसे बालिका 18 वर्ष होने के बाद ले सकती है।
  • योजना के कार्यान्वयन में 32.81 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसमें अभी तक लाभार्थियों की संख्या 98193 से अधिक हो चुकी है।
  • बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

बेटी है अनमोल योजना हेतु योग्यताएं

हिमाचल प्रदेश की इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक लड़कियों के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

  • आवेदक बालिका को हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक परिवार की दो बालिकाओं को ही इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • बालिका बीपीएल परिवार से होनी चाहिए।
  • बेटी हैं अनमोल योजना के अंतर्गत 5 जुलाई 2010 के बाद पैदा हुई सभी लड़कियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न आवेदक लड़कियों के पास निम्न आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश की इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को हिमाचल की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आप के स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। यहाँ आप को बेटी है अनमोल योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आप की स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आप को दिए गए विकल्पों में से Signup के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आप के सामने पंजीकरण हेतु आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • बेटी है अनमोल योजना के पंजीकरण फॉर्म में आप को पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकरी को भरने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अंत में कैप्चा कोड डालें और Register के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आपका पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत हो जाएगा। आप को यूज़र नेम और पासवर्ड आपके ईमेल आईडी और मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा।
  • इस के बाद आप को योजना के डैश बोर्ड पर आकर Login To Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी भरें।
  • अंत में confirmation receipt को प्रिंट कर लें।
  • जिस के बाद आप योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते है।

योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश की इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन निम्न प्रक्रिया को आसानी से कर सकते हैं।

  • आपको सबसे पहले बेटी है अनमोल योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
  • इसके लिए आप हिमाचल की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in का इस्तेमाल कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आप इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को भरें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप को योजना में मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ में संलग्न करना होगा।
  • अब आप को इस फॉर्म को लोक मित्र केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र या फिर सीडीपीओ कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इस तरह से आप की ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

संपर्क विवरण

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको बेटी है अनमोल योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप और किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या ईमेल करके पूछ सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी  इस प्रकार है।

 

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *