Breaking News
Home / Industry / पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए ऋण योजना: राजस्थान
PC: businessstudynotes.com

पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए ऋण योजना: राजस्थान

इस योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है । इस योजना के तहत पहली पीढ़ी के उद्यमियों को नयी परियोजना स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा ।

पात्रता:

  • किसी भी क्षेत्र में तकनीकी / व्यावसायिक डिग्री हो ।
  • परियोजना नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) की ओर से मान्यता प्राप्त हो ।
  • संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव हो ।
  • प्रमोटर, जिसने पहले से ही रु 100 लाख से अधिक विनिर्माण में निवेश किया है , वो इसके पात्र नहीं होंगे ।
  • कोई भी Project real estate का न हो ।

लाभ:

  • रु 1000 लाख की अधिकतम term loan.
  • ब्याज उचित दर पर ।
  • भुगतान का समय अधिकतम 7-8 साल ।

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे 

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

 

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *